आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। पहली मई को जिला उना के रायपुर सहोड़ा में आईओसी प्लांट परिसर में ट्क आपरेटरों के धरने की कवरेज कर रहे उना के पत्रकारों पर किए गए हमले का मणिमहेश प्रैस क्लब भरमौर कड़े शब्दों में निन्दा करता है।
प्रैस क्लब भरमौर के प्रधान विनोद ठाकुर और संरक्षक रणजीत शर्मा ने कहा कि यह हमला पत्रकारों पर नही बल्कि लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पर है। उन्होंने कहा कि ट्रक आपरेटरों द्वारा प्रैस क्लब उना के प्रधान सुरेंद्र शर्मा व अन्य मीडिया कर्मियों पर हमला करने से यह साफ प्रतीत होता है कि उन्हें किसी प्रकार के कानून का भय नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमला करने वाले ट्रक ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उनके खिलाफ भादंसं की धारा 307 हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार, पुलिस व प्रशासन ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश भर के मीडिया कर्मी एक मंच पर आकर पत्रकारों के समर्थन व हमले के विरोध में आंदोलन खड़ा कर देंगे।