आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। विकासखंड रैत के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत बागडू में उद्यान विभाग रैत द्वारा पंचायत प्रधान प्रकाश चंद चौधरी की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की तरफ से मान चंद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर विभाग के आए हुए कर्मचारियों द्वारा पंचायत घर में उपस्थित किसानों को फलदार पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहन किया साथ ही पौधो की बीमारियों में व उनकी रोकथाम बारे जानकारी दी । इस दौरान शिविर में आए हुए लोगों को लगभग 60 बारहमासी नींबू के पौधे बांटे गए।
पंचायत प्रधान प्रकाश चंद चौधरी ने शिविर में आए किसानों, विभाग के कर्मचारीयों और पंचायत प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया तथा शिविर के कर्मचारियों से भविष्य में और शिविर लगाने का अनुरोध किया ताकि सरकार द्वारा उद्यान के क्षेत्र में चलाई जारी योजनाओं की जानकारी मिल सके शिविर में उपप्रधान अनिल कुमार व सचिव कुलदीप कुमार भी मौजूद थे।