उदघाटन के इंतजार में है पुराना बस स्टैड राजगढ़ के समीप 18 लाख की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जीडी शर्मा

राजगढ़, 21 जुलाई। पुराना बस स्टैड राजगढ़ के समीप लगभग 18 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा बनाया गया शौचालय पिछले लगभग एक महीने से उदघाटन की राह देख रहा है। यहां काबिले जिक्र है कि इसी स्थान पर नगर पंचायत का एक शौचालय बना था जिसका भवन काफी पुराना हो चुका था और नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा उसे गिरा दिया गया था और उसी स्थान पर नया शौचालय बनाया गया। इस सारी प्रक्रिया को लगभग एक साल का समय लग गया और इस समय अवधि में यहां बसों में आवागमन करने वाले यात्रिओं व आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, मगर अब जब शौचालय बनकर तैयार हो गया है तो इसे चालू नहीं किया जा रहा है।

व्यापार मंडल राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर पंचायत राजगढ़ के पूर्व पार्षद अजय चौहान का कहना है नगर पंचायत राजगढ़ को लोगों की समस्या को देखते हुए शौचालय को जल्द चालू कर देना चाहिए, क्योंकि यहां लोगों को बिना शौचालय के लगभग एक वर्ष से भारी परैशानी उठानी पड़ी है, मगर अब तो शौचालय बनकर तैयार पड़ा है।

उधर, सचिव नगर पंचायत का कहना है कि अभी लगभग एक सप्ताह बाद ही इस शौचालय को चालू किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *