उत्सव व पर्व हमारी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं परम्पराओं के परिचायक : संजय वशिष्ठ

Spread the love

: बरमाणा की आखिरी नाईट तेरे संग जीना तेरे संग मरना याद करेगी दुनिया गीत ने छोड़ी अनोखी छाप

: दर्शकों को नचाया इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा और फोक एंड प्ले बेक सिंगर पूनम भारद्वाज की आवाज ने

: बीच कार्यक्रम में बारिस ने डाला खलल

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बरमाणा के विख्यात श्री गुग्गा मेला उत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में एसीसी अडानी सीमेंट वर्क्स बरमाणा के प्लांट हेड संजय वशिष्ठ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च न्यायालय में कार्यरत सीनियर पैनल काउंसिल शिवपाल मनहंस ने की। गुग्गा मेला उत्सव समिति के प्रधान प्रेमचंद ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को शौल व टोपी भेंट कर सभी को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि सच में हिमाचल की देव भूमि आपसी भाईचारे और प्रेम से परिपूर्ण है। यहां के लोग मेहनती है और सुबह उठते ही भगवान को याद कर अपने दिनचर्या की शुरुआत करते है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को इस पावन श्री गुग्गा मेला उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह उत्सव व पर्व हमारी सभ्यता से जुड़े हुए होते है। कहा कि मनुष्य के जीवन में जोश, उल्लास एवं उत्साह पैदा करने में उत्सवों और त्योहारों का अहम महत्व होता है। यह हमारे महान प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं परम्पराओं के परिचायक हैैं। इसी कारण से हमारी भारतीय संस्कृति की विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान है। उन्होंने प्रदेश में घटित आपदा पर दुःख प्रकट किया और कहा सभी ने इस आपदा से निपटने के लिए भरसक प्रयास किए। उन्होंने स्थानीय देवता से कामना करते हुए कहा कि अगले वर्ष भी श्री गुग्गा मेला उत्सव हम सभी क्षेत्र वासियों के जीवन में सुख, शान्ति, समृद्धि, खुशहाली एवं प्रगति लेकर आए। वही मंच संचालन बखूवी से करते हुए संजीव भारद्वाज ने कलाकारों का मंच पर आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम को बढ़ाया। मंच पर आते ही फोक एंड प्ले बेक सिंगर पूनम भारद्वाज की आवाज ने पहाड़ी व पंजाबी सहित जैसे डफली वाले डफली बजा, पारलिया धारा मां जो लकड़ुआ जो भेजदी, आया हो ललराइया आदि गानों का तड़का लगाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में पूनम भारद्वाज अपनी आवाज का खूब जादू चलाती कि बीच कार्यक्रम में बारिस ने खलल दाल दिया। बारिश थमने के उपरांत सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने एक से एक बढ़कर पंजाबी व पहाड़ी के अलावा बॉलीवुड गानों की धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। उनके गानों में गोरी डा पल्लू लटके, जवानी चढ़दी जावे, मेरे आंगना तुम्हारा क्या काम, खाइके पान बना रसवाला, साड़े नाल रवेगी तो ऐस करोगी, बोलो तारा रारा, सावन में लग गई आग, दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, रूबरू आ गई ऐसे लहराई तू, ओ सईओ नी दुनिया है मेरे पीछे आदि गीतों की झड़ियां लगाते हुए दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया गया।

वही मंच संचालक सिंगर संजीब भारद्वाज और पहाड़ी गायक सुरेश वर्मा की जोड़ी ने भी स्टार नाईट अनुज शर्मा के साथ तेरे संग जीना तेरे संग मरना याद करेगी दुनिया गीत गाकर पब्लिक को मस्त कर दिया। इस दौरान मशहूर कथक डांसर सुंदरनगर के दिनेश शर्मा ने भी धमाकेदार नृत्य कई प्रस्तुति देते हुए दर्शकों की तालियां बटोरी। इस अवसर पर कमेटी सदस्य सतीश ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, विजय ठाकुर, कर्म सिंह ठाकुर,गंगा सिंह ठाकुर, सुरेश ठाकुर, सुरेश वर्मा, प्रेम चद ठाकुर संजीव भारद्वाज, ग्राम पंचायत प्रधान पूजाधीमान, पूर्व प्रधान मंजू मनहंस,शमशेर गौतम, एसीसी अडानी ग्रुप के अधिकारी रामपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *