आवाज ए हिमाचल
23 जून। गोवा में सैलानियों के लिए चलने वाली ‘हॉप-ऑन हॉप-ऑफ’ बस सेवा की तर्ज पर उत्तर रेलवे कालका और शिमला के बीच ‘हॉप-ऑन हॉप-ऑफ’ रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज घोषित कालका-शिमला ट्रैक पर एक जुलाई से यह सेवा शुरू होगी। इस सेवा के तहत कालका और शिमला के बीच सैलानी एक ही टिकट पर किसी भी ट्रेन कोच में सफर कर सकेंगे।
साथ ही किसी भी स्टेशन पर उतरने के बाद दोबारा किसी दूसरी ट्रेन में बैठ सकेंगे। इस सेवा के तहत यात्रियों को सीटों की उपलब्धता के अनुसार किसी भी ट्रेन के किसी भी कोच में सफर करने की छूट मिलेगी। ‘हॉप-ऑन हॉप-ऑफ’ सेवा का टिकट एक , दो या तीन दिन के लिए वैध होगा। जो बस पास की तरह काम करेगा। एक दिन का टिकट व्यस्कों के लिए 500 जबकि बच्चों के लिए 250 रुपये का होगा।