आवाज़ ए हिमाचल
11 अगस्त । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाढ़ का रूप विकराल होता जा रहा है। बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के जिलाधिकारी से बात कर हालात की जानकारी ली। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए बृहस्पतिवार को पहुंचेंगे। इस दौरान वो राहत शिविरों में राहत सामग्री भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना आने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बाढ़ राहत शिविरों में व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के आगमन संबंधी प्रोटोकॉल के आने का इंतजार हो रहा है। सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी प्रशासन के साथ विस्तृत बातचीत कर बनारस में बाढ़ की पूरी स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।