उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 12 जून को होंगें पंचायत उपचुनाव के मतदान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 जून । गोरखपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। वीरवार से सभी ब्लॉकों पर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। 6 जून को नामांकन होगा। सात जून को नामांकन पत्रों की जांच और 12 जून को मतदान कराया जाएगा। मतों की गणना 14 जून को होगी।

जिले में 2 मई को संपन्न हुए चुनाव के बाद भी ग्राम पंचायत सदस्य के 4487 और क्षेत्र पंचायत सदस्य  के आठ पद खाली रह गए थे। वहीं चुनाव जीतने के बाद भी प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की मृत्यु हो जाने से ये पद भी रिक्त हो गए थे। चुनाव के बाद आए नतीजों के आधार पर वर्तमान में 861 पंचायतों का गठन हो गया है। इनके प्रधानों ने शपथ लेने के बाद कामकाज भी शुरू कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *