आवाज़ ए हिमाचल
01 सितम्बर । यूपी के गाजियाबाद जिले में भयानक हादसा सामने आया है। यंहा करंट की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई है। जिसमें दो बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को अपनी हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के सिहानी गेट के राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने छह लोग करंट की चपेट में आ गए। जिला अस्पताल ले जाने पर दो बच्चों और महिला को मृत घोषित कर दिया गया जबकि तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक युवक और बच्ची ने दम तोड़ दिया। अभी एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है।
सूत्रों के अनुसार बारिश के बाद राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने एक दुकान के बल्ब का होल्डर लटका हुआ था। उससे दुकान के टिन शेड में करंट उतर आया। जिसमें दुकान पर सामान लेने आई दो बच्चियां करंट की चपेट में आ गईं। जिन्हे बचाने के लिए पड़ोसी और मां दौड़ीं तथा वह भी करंट की चपेट में आ गईं।