आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । कोविड की वजह से डेढ़ साल से भी अधिक समय से बंद एक से पांचवीं तक की कक्षाओं को आज उत्तराखंड में फिर शुरू कर दिया गया है । उत्तराखण्ड में आज 14007 सरकारी और निजी स्कूल आज से खुल गए हैं। शासन के आदेश के बाद विभाग की ओर से स्कूलों को खोले जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।
शिक्षा निदेशक के निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों में एसओपी का पूरी तरह से पालन करते हुए बच्चों को प्रवेश दिया गया। अधिकांश स्कूलों में बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही एंट्री मिली। अधिकतर सरकारी स्कूलों की कक्षाएं तीन घंटे चलेंगी।