आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन को दूसरे देशों से आयात हेतु ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए हैं। इससे उत्तराखंड को जल्द वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार का फोकस सम्पूर्ण टीकाकरण पर है। कोरोना से बचाव को 18 वर्ष से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू हो चुका है।
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण पहले से ही चल रहा है। परन्तु वैक्सीन की कमी देखते हुए सरकार ने केंद्र से अनुमति लेने के बाद इसे दूसरे देशों से आयात करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में अगले दो माह में 20 लाख स्पुतनिक वैक्सीन क्रय करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कोविशील्ड को आयात करने की भी तैयारी है।