आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश से लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मानसून से गंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर आदि नदियों का जलस्तर बढ़ गया है । प्रशासन ने रुद्रप्रयाग व श्रीनगर में नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का अलर्ट दिया है । ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर बढऩे से सतर्कता बरती जा रही है।
सीमांत जिला पिथौरागढ़ में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से मलबा गिरने से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 73 सड़कें बंद हैं। प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-125 दिल्ली बैंड पर भूस्खलन के कारण मलबा गिरने से फिर बंद हो गया है।