आवाज़ ए हिमाचल
06 जनवरी। उत्तराखंड विधानसभा आगामी चुनाव के मद्देनजर लगातार बढ़ रहे कोरोना के खतरे से निपटने के भी पूरे इंतजाम चुनाव आयोग की ओर से किए गए हैं। यहां हर मतदाता को आयोग की तरफ से दस्ताने दिए जाएंगे तथा दूसरी तरफ पोलिंग पार्टियों को भी सुरक्षित करने के लिए पीपीई किट और सैनिटाइजर दिए जाएंगे। मतदान में केवल उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी लगेेगी, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी। विधानसभा चुनाव में,
कोरोना से बचाव के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि अभी तक प्रदेश में करीब 99.9 प्रतिशत कर्मचारियों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है जबकि करीब 78 प्रतिशत कर्मचारियों को ही दूसरी डोज लगी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है कि सभी कर्मचारियों को जल्द दूसरी डोज भी दी जाएगी क्योंकि मतदान में केवल उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी।