आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के कई स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। सोमवार सुबह से रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम तक घने बादल छाए हैं। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास मलबा आने से सुबह 10 बजे बंद हो गया।
हाईवे खोलने का काम चल रहा है। चमोली जिले में बीती रात को तेज बारिश हुई। अभी मौसम बदला हुआ है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं राजधानी देहरादून में आसपास के इलाकों में भी अगले चौबीस घंटे में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।