आवाज़ ए हिमाचल
20 सितम्बर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर अब चुनावी वादों के चलते उत्तराखंड के विस्तार पर भी पहुँच चुकी है। इसी क्रम में हल्द्वानी के दौरे पर पहुंचे अरविन्द केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता से बड़ा चुनावी वादा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी,
तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता, तब तक हर परिवार से एक युवा को 5000 रुपए महीना भत्ता दिया जाएगा। सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएंगी।
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में छह महीने में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी और रोजगार पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। अरविंद केरजीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे के साथ ही पुराने बिजली बिलों को माफ करने की भी बात कही है।