आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में रविवार को बहुत भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है कोहरा भी छाया है।
शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हाे गया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई है। बीआरओ के मजदूर मार्ग खोलने में जुटे हैं।
भारी बारिश के कारण थराली-देवाल मोटर मार्ग सहित कई सड़कें भी बंद पड़ी हैं। जगह-जगह भूस्खलन से आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। नदी-नाले भी उफान पर हैं।