आवाज़ ए हिमाचल
बागेश्वर। बागेश्वर से विधायक और उत्तराखंड के मंत्री चंदन राम दास का बुधवार को निधन हो गया है। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई है और उसके बाद उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ देर के बाद ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन पर सीएम धामी ने शोक जताते हुए कहा, “मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:”
चंदन राम दास ने अपना राजनीतिक करियर 43 साल पहले शुरू हुआ था। हालांकि 1997 में नगर पालिका बागेश्वर से पहला चुनाव जीता था और नगर पालिका के निर्दलीय अध्यक्ष बने थे। इससे पहले 2006 में बीजेपी ज्वाइन की थी तब भगत सिंह कोश्यारी बीजेपी सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री थे। इसके बाद 2007 में पहला विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद से वो लगातार चार बार मुख्यमंत्री रहे।