आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, हारचक्कियां। राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हारचक्कियां की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया और पंच प्रण शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा जी द्वारा अमृत कलश में मिट्टी व चावल डालकर की गई। उन्होंने स्वयंसेवियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के विषय में बताते हुए मिट्टी के महत्व को विद्यार्थियों को समझाया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय कुमार और श्रीमती नीरज ने स्वयंसेवियों के द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों से लाई हुई मिट्टी व चावलों को कलशों में एकत्रित किया गया और विद्यालय परिसर में “मेरी माटी मेरा देश” के नारे एवं देशभक्ति गीतों को गाते हुए अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।