आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंद्रनगर
25 अगस्त।उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत प्रदेश के 9 राजकीय महाविद्यालयों को वर्ष 2021-22 के लिए शामिल किया गया है, जिनमें मंडी जिला का जोगिन्दर नगर कॉलेज भी शामिल है। इस योजना के माध्यम से कॉलेज के शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में न केवल व्यापक सुधार होगा बल्कि आधुनिक सुविधाओं के साथ भी कॉलेज को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा जहां कॉलेज में नए कोर्स शुरू किये जाएंगे तो वहीं वर्तमान समय के अनुसार नवीनतम साधनों एवं सुविधाओं के विस्तारीकरण से कॉलेज विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए अच्छी सुविधाएं भी सुनिश्चित होंगी। साथ ही रोजगारपरक गतिविधियों को बढ़ावा देने, विभिन्न कार्यों के डिजिटलीकरण के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों के आधारभूत ढ़ांचे को भी मजबूती मिलेगी।
इस बात की पुष्टि करते हुए जोगिन्दर नगर कॉलेज की प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि कॉलेज को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना में शामिल किया गया है, जिसके तहत कॉलेज को एक करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि इस योजना को विभिन्न भागों में बांटा गया है जिसके तहत आवंटित धनराशि को व्यय किया जाएगा। जिसमें शैक्षणिक उन्नतिकरण, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का विस्तारीकरण, सिविल कार्य, कॉलेज के विभिन्न कार्यों का संपूर्ण डिजिटलीकरण, विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरक गतिविधियों को बढ़ावा देना इत्यादि प्रमुखता से शामिल है।
उन्होने बताया कि इस योजना के तहत शैक्षणिक उन्नतिकरण के लिए पांच लाख, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विस्तार एवं उपलब्ध सुविधाओं की मजबूती को 20 लाख रूपये की राशि व्यय होगी। कॉलेज को नया रूप प्रदान करने, विभिन्न निर्माण कार्यों एवं उनके रखरखाव, मरम्मत एवं उन्नयन तथा सौंदर्यीकरण को 25 लाख रूपये, महाविद्यालय के सभी कार्यों का डिजिटलीकरण को 30 लाख, शोध कार्यों के लिए पांच लाख तथा कॉलेज विद्यार्थियों हेतु रोजगारपरक गतिविधियों को बढ़ावा देने, रोजगार मेले आयोजित करने, करियर गाइडेंस सेल स्थापित करने तथा युवाओं को रोजगारपरक बनाने के दृष्टिगत 10 लाख रूपये की धनराशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त इन सभी गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु पांच लाख रूपये की धनराशि का भी प्रावधान किया गया है।
जोगिन्दर नगर महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है तथा वर्ष 1994 में इसका सरकारीकरण हुआ है। वर्तमान में इस महाविद्यालय में लगभग 25 सौ से अधिक विद्यार्थी कला, विज्ञान एवं कॉमर्स संकायों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कॉलेज में 37 शिक्षक एवं 20 गैर शिक्षक कर्मियों के पद स्वीकृत हैं। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंसिंग के तहत कॉलेज में बीबीए व बीसीए की कक्षाएं भी चलाई जा रही हैं। जिनके लिए अलग से पांच अध्यापक तैनात हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय पीटीए के माध्यम से भी 12 शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मियों को भी तैनात किया गया है। कॉलेज में 18 क्लास रूम तथा सात प्रयोगशालाएं हैं। कॉलेज में ही एक हजार की क्षमता वाले बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
कॉलेज के वर्तमान शैक्षणिक ढांचे की बात करें तो विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लाइब्रेरी में 12 हजार किताबें उपलब्ध हैं। साथ ही कॉलेज लाइब्रेरी में ई-बुक्स, ई-मैगजीन व ई-जर्नल की सुविधा के साथ-साथ पांच कंप्यूटर भी स्थापित किये गए हैं। कॉलेज लाइब्रेरी का संपूर्ण कंप्यूटरीकरण किया जा चुका है तथा निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी उपलब्ध है मूलभूत ढांचा जोगिन्दर नगर कॉलेज में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, टेबल-टेनिस, वॉलीबॉल इत्यादि खेलों की सुविधा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी मूलभूत ढाँचा मौजूद है।ऐसे में इस कॉलेज का उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना में शामिल होने से कॉलेज की सभी गतिविधियों को न केवल वल मिलेगा बल्कि इनका आधुनिकीकरण होने से विद्यार्थियों को ओर बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।