आवाज़ ए हिमाचल
14 जून।राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल करवाई गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के आपदा प्रबंधन प्रभारी विनोद अवस्थी की अगुवाई में यह मॉक ड्रिल संपन्न की गई। जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्राओं को भूकंप के समय बरती जाने वाली मूलभूत जानकारियां प्रदान की गई। स्कूली छात्राएं मॉक ड्रिल के दौरान अपने थैले से सिर ढककर मैदान की ओर आई तथा कुछ छात्राओं ने टेबल के नीचे अपने आप को छुपा लिया। इस दौरान चोट इत्यादि का अभिनय करके छात्राओं को भूकंप के समय आने वाले विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू रानी उप प्रधानाचार्य परमजीत सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।