आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा
राजगढ़, 29 जुलाई। उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजगढ़ में उप मंडल स्तरीय बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि देश ने आजादी के 75 वर्ष के दौरान ऊर्जा के क्षेत्र में गौरवमयी यात्रा पूरी की है। देश ने 40 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को नौ वर्ष पूर्व कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष ऊर्जा सरप्लस देश है, जो अपनी आपूर्ति के बाद अन्य देशों को भी बिजली सप्लाई करता है, जिसके दर्जनो उदाहरण हमारे सामने हैं। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश की जयराम ठाकुर के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और इसके क्रियान्वयन के लिए विषैश कार्य योजना तैयार की गई है, ताकि इन सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुच सके।
उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों के कार्यालय में भाजपा ने पच्छाद में ऐतिहासिक कार्य किए है। आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का पहला ऐसा विधानसभा है जहां दो एसडीएम कार्यलय, लोक निर्माण विभाग के दो मण्डल, बिजली विभाग के दो मण्डल व एक जल शक्ति विभाग का मण्डल, तीन राजकीय महाविद्यालय 2 तहसील कार्यालय 2 उप तहसील कार्यलय हैं। यहां पूर्व में रहे कांग्रेस के विधायक अपने 32 सालों में जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यलय तक नहीं खुलवा पाए।
इससे पूर्व विधायक रीना कश्यप ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि पच्छाद विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए यहा वर्तमान समय मे विभिन्न विभागो मे करोड़ों की कार्य योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
इस मौका पर विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी ने अपने संबोधन मे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक ने यहां लगातार लगभग तीन दशकों तक राज किया, वे बताएं कि उन्होंने अपने समय में कौन से सरकारी कार्यालय खुलवाए। यहाँ जो सरकारी कार्यलय खुले वे या तो 80 के दशक से पहले के हैं या फिर वर्तमान भाजपा सरकार ने खोले हैं। इस मौका पर अधीक्षण अभियंता दर्शन ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर सरस्वती कला मंच व चूड़ेश्वर कला मंच के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पूर्व सांसद सुरेश कश्यप ने जल शक्ति विभाग मण्डल कार्यालय व खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का भी शुभारंभ किया, जबकि दोपहर बाद उन्होंने आईटीआई में आवासीय भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य प्रताप ठाकुर, बीडीसी चैयरमैन सरोज शर्मा, नगर पंचायत चैयर रूबी कक्कड़, दिनेश ठाकुर,जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, नीरज चौधरी आदि उपस्थित रहे।