आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। करोड़ों ईपीएफ धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ईपीएफओ ने नए साल का तोहफा देते हुए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। यानी की आपकी जमा राशि में अब 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा।
बता दे कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 प्रतिशत तय की थी, लेकिन अब अगले वित्त वर्ष से 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा।
ऐसे में छह करोड़ रुपए से ज्यादा अंशधारकों को बड़ी राहत है। मौजूदा समय में ईपीएफओ में छह करोड़ से ज्यादा अंशधारक हैं, जबकि 72 लाख से ज्यादा पेंशन भोगी हैं।