ईद पर धर्म के आधार पर ना मिले महिलाओं को निशुल्क बस सुविधा:समाजसेवी सोहन राजपूत ने उठाई मांग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

10 अप्रैल।हिमाचल पथ परिवहन निगम ने ईद और बकरीद पर मुस्लिम महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री बस सेवा की सुविधा देने पर परवाणू चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान व समाजसेवी सोहन राजपूत ने अपनी आपत्ति दर्ज कर रोष प्रकट किया है।उन्होंने इस बारे मुख्य सचिव को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा है। सोहन राजपूत का कहना है कि केवल एक समुदाय के लिए यह सुविधा देना असंवेधानिक है।उन्होंने कहा कि जब करवाचौथ, रक्षाबंधन और भाई दूज पर बस में सफर करने के लिए महिलाओं का धर्म,जाती के आधार पर वर्गीकरण नहीं किया जाता तो ईद पर क्यों। राजपुत ने कहा कि करवाचौथ, भाई दूज और रक्षाबंधन हिन्दुओ के त्यौहार हैं और उन त्यौहारों में सभी महिलाओं के लिए परिवहन विभाग समान रूप से निःशुल्क सेवा मुहैया करवाता है, जिसमें सभी धर्म समुदाय की महिलाओं को यह सेवा प्राप्त होती है,लेकिन ईद पर केवल एक विशेष धर्म की महिलाओं को ही यह सुविधा देना सरासर गलत है।उन्होंने कहा कि हम किसी भी धर्म, जाती और समुदाय के खिलाफ़ नहीं है,अपितु हम चाहते है की ऐसे जो भी त्यौहार हो चाहे हिन्दू धर्म के हो,मुस्लिम धर्म के हो, सिख धर्म के हो, ईसाई धर्म के हो या अन्य धर्म जाती के हो उनमे सभी को बराबर अधिकार मिलना चाहिए।सोहन राजपुत ने परिवहन विभाग को मेल कर इस बारे आपत्ति दर्ज की है तथा इन आदेशों को वापिस लेने और सभी समुदाय की महिलाओं को एक सामान सुविधा देने का निवेदन किया है। सोहन राजपूत ने कहा कि उन्हें ईमेल का रिप्लाई आ गया है,जिसमें इस सन्दर्भ में उचित कदम उठाने की बात कही गई है ।
उधर, हिमाचल परिवहन विभाग के एमडी आईएएस रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जो पॉलिसी 2010 में उस समय की सरकार द्वारा बनाई गई थी उसी के आधार पर यह अधिसूचना जारी की गई हैं,वर्तमान में विभाग द्वारा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।उन्होंने कहा की यदि किसी को इस पर आपत्ति है,तो उनकी आपत्ति को देखकर आगे यदि जो भी आवश्यक बदलाव होंगे वह सरकार से चर्चा कर किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *