आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। कांग्रेस की अगुवाई में 14 विपक्षी पार्टियां सीबीआई व ईडी जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामला चीफ जस्टिस के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी और बेल पर कोर्ट दिशा-निर्देश तय करे। क्योंकि लगातार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। मामले की सुनवाई पांच अप्रैल को होगी।
इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित नौ विपक्षी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था, विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के घोर दुरुपयोग से लगता है कि हम लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं। पत्र में यह भी कहा गया, जांच एजेंसियां बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ मामलों में धीमी गति से चलती हैं।