आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। दिल्ली में आबकारी नीति मामले में ईडी ने अपनी तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के आबकारी मंत्री रहे मनीष सिसोदिया को तीसरी चार्जशीट में भी आरोपी नहीं बनाया गया है। ईडी ने गुरुवार को राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। वहीं, राउज एवेन्यु कोर्ट मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा। सिसोदिया का नाम चाहे चार्जशीट में नहीं है, लेकिन इसमें लिखा है कि नो क्लीनचिट। साथ ही यह भी बताया गया है कि चौथी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य आरोपियों का नाम शामिल किया जा सकता है।
संभावना ऐसी भी है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर होने वाले अगले चार्जशीट के पहले ईडी द्वारा कुछ बड़े राजनेताओं और शराब कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारी से पूछताछ होने वाली है। तफ्तीश जारी है, इसलिए फिलहाल उनके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है। गौर हो कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को एफआईआर में आरोपी नंबर एक यानी, मुख्य आरोपी बनाया था। उसी एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।