आवाज ए हिमाचल
29 मई। प्रदेश के आय के अधिकतर साधन बंद हो चुके हैं। आर्थिक मंदी के इस दौर में सरकार की सहायता करने एवं कोरोना से लड़ने के सहयाेग करने की बजाय कुछ लोग कालाबाजारी में जुटे हुए हैं। सरकार को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ आबकारी कराधान विभाग सख्त हो गया है। कंडवाल बैरियर पर ईंटों की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए विभाग की टीम ने 77 हजार रुपये मौके पर जुर्माना वसूला व 13 मामले दर्ज किए।
सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग विनोद कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने बिना बिल व कम बिलों के आधार पर ईंटों का कारोबार करने वालों पर विभिन्न अधिनियमों के तहत 77 हजार रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा 13 मामले दर्ज किए गए। इनमें कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने ईंट भट्टों से कम रेट में ईंटें उठाईं थी। इसके अलावा कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने भरवाया तो पूरा ट्रक था, लेकिन बिल कम था।ऐसा करने से ईंट भट्ठा संचालकों को निजी लाभ होगा। कम बिल देने पर संचालकों को टैक्स भी कम भरना पड़ता है एवं उन्हें टैक्स से राहत मिल जाती है। उन्होंने बताया विभाग का टैक्स चोरी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा व टैक्स चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।