इस साल फिर कोरोना की भेंट चढ़ा शाहपुर का चार दिवसीय छिंज मेला:कमेटी ने निभाई झंडा रस्म

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 मार्च।शाहपुर का प्रसिद्ध चार दिवसीय वार्षिक छिंज मेला इस बार भी कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया।28 मार्च से शुरू होने वाला यह वार्षिक छिंज मेला 31 मार्च तक चलता है।कैरी-शाहपुर छिंज मेला कमेटी ने इसके आयोजन की तैयारियां भी कर ली थी,लेकिन देश व प्रदेश में एका-एक कोरोना मामलों में वृद्धि होने के चलते हिमाचल सरकार द्वारा छिंज मेलों पर लगाई गई रोक के चलते इसे इस बार भी रद्द करना पड़ा।इतिहास में पहली बार हो रहा है,जब शाहपुर का प्रसिद्ध मेला लगातार दो सालों से नहीं हो पाया है।

पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते यह मेला नहीं हो पाया था।शाहपुर का यह मेला दूर दूर तक प्रसिद्ध है।यह मेला हजारों व्यापारी,पहलवान व लोगों की आमदन का भी जरिया है,लेकिन इस बारे व्यापारियों, पहलवानों को मायूस होना पड़ा है।30 मार्च यानी आज इस मेले में दो दिवसीय छिंज की शुरुआत होनी थी।सराकर द्वारा लगाई गई पावंदी के चलते मेला कमेटी ने सादे तरीके से मगलवार को मेला मैदान में पहुंच कर झंडा रस्म अदा की।झंडा को कैरी स्थित पीर बाबा की दरगाह से ढ़ोल के साथ पहले सिहोलपुरी स्थित पीर बाबा मंदिर व बाद में शाहपुर मैदान में लाया गया।

झंडा पूजन के बाद बच्चों की कुस्ती भी करवाई गई।यहां बता दे कि शाहपुर मेला का 28 मार्च को शुभारंभ होता है।29 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है।इस बार इस संध्या में जम्मू की लोक गायक सोनाली डोगरा को आमंत्रित किया गया था।30 मार्च को झंडा रस्म व छोटी छिंज होती है,जबकि 31 मार्च को बड़े स्तर पर दंगल का आयोजन होता है।कमेटी के अध्यक्ष नम्बरदार अभिषेक ठाकुर सम्मू ने बताया कि मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी,लेकिन सरकार के आदेशों बाद इसे रद्द करना पड़ा।उन्होंने बताया कि सादे तरीके से झंडा रस्म निभाई गई है।


इस मौके पर कपिल ठाकुर,मेहर सिंह,कैरी पंचायत के प्रधान खेम,महेंद्र पाधा,विनोद ठाकुर,दवेंद्र ठाकुर,हेमराज,त्रिलोक,भीम सिंह, केवल ठाकुर,अमन ठाकुर,हंसराज,बिंदा ठाकुर, कुलजीत,ज्ञानी,विक्रम ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *