आवाज ए हिमाचल
04 जनवरी।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 26 दिन में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कर 18 अप्रैल को परिणाम निकालेगा। शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट निकालने के लिए प्रस्तावित तिथि निर्धारित कर ली है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शिक्षा बोर्ड ने 30 अप्रैल को रिजल्ट निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे पूरा भी किया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो रही हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 मार्च और 12वीं की 29 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षाओं के खत्म होने के 20 दिन बाद 18 अप्रैल को शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। 18 अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं।इसके तहत मूल्यांकन केंद्रों के गठन के अलावा वहां तक किस प्रकार उत्तरपुस्तिकाओं को पहुंचाना है, इसका शेड्यूल बना लिया है। इसके चलते शिक्षा बोर्ड रिकॉर्ड समय में देश भर में सबसे पहले परीक्षा परिणाम करने वाला बोर्ड भी बनने का प्रयास करेगा। शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 30 अप्रैल को रिजल्ट निकालने का लक्ष्य रखा था, जिसे शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित समय में पूरा करते हुए 29 अप्रैल को ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। वहीं, इस मर्तबा शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को निकालने के लिए 18 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की है, ताकि जमा से पास आउट होने वाले विद्यार्थियों को काॅलेजों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में समय पर प्रवेश मिल सके।