आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के मेधावी छात्रों को इस बार सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। दरअसल प्रदेश शिक्षा सचिव अभिषेक जैन ने इस बारे में फैसला लिया है कि इस बार बोर्ड द्वारा यह नई व्यवस्था अपनाई जाए। अब बोर्ड ने भी इसकी तैयारियां अपने स्तर पर शुरू कर दी हैं और दसवीं व जमा दो के नतीजे आने के बाद अब सभी स्कूलों से मेधावी छात्रों की लिस्ट मंगवाई जाएगी। इसमें 10वीं और 12वीं में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें मेरिटोरियस छात्रों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। पहली बार प्रदेश के छात्रों को सम्मानित करने के लिए यह योजना तैयार की जा रही है। गौर रहे कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और जमा दो कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस बार भी टर्म सिस्टम से परीक्षाएं हुई हैं, जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा है। ऐसे में छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें तीन तरह के मेडल दिए जाएंगे, ताकि अन्य छात्रों को भी इन छात्रों से प्रेरणा मिले।