आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। आवास के रेनोवेशन मामले में सीबीआई की जांच को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने पूछा कि इस बार जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या वह (पीएम) इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है। प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं। अब तक 50 से ज्यादा जांच हो गई है। 33 से ज्यादा केस किए। सारी जांच की, लेकिन कुछ मिला नहीं। इस जांच का स्वागत है। कुछ मिलने वाला नहीं है। ये काम करते नहीं सिर्फ भाषणबाजी करते हैं। सीएम ने कहा कि केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी फर्जी जांच कर लें।
चौथी पास राजा को चुनौती है। अगर इस जांच में कुछ नहीं मिला, तो क्या वे इस्तीफा देंगे। सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अब इन्होंने सीएम आवास की सीबीआई जांच शुरू करवा दी। प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट दिखाता है। मेरे खिलाफ जांच कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे खिलाफ पिछले आठ साल में 50 से ज्यादा मामलों में जांच करवा चुके है।