आवाज ए हिमाचल
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में आरटीओ कार्यालय की एचपी 17एच-0001 नंबर की ऑनलाइन बोली लग चुकी है। इस नंबर को ऑनलाइल बोली लगाकर कांग्रेस पार्टी के नेता और पांवटा के प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष तोमर ने लिया है। इस नंबर को लेने के लिए कई दावेदारों ने बोली लगाई थी, लेकिन मनीष तोमर ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के लिए सबसे ज्यादा 11 लाख की बोली लगाकर इस नंबर को अपने नाम किया। बता दें कि इस वीआईपी नंबर के लिए कई दावेदार सामने आए थे और इसमें सबसे ज्यादा बोली मनीष तोमर ने 11 लाख की दी। कुछ दावेदारों द्वारा इस नंबर के लिए 10 लाख तक की भी बोली लगाई। इस नंबर के लिए बाकी सभी लोगों की बोली कम रही, जिस कारण यह नंबर मनीष तोमर को मिला।
गौर हो कि आजकल लोग अपने वाहनों में अच्छे नंबर भी स्टेटस समझते हैं, जिसके चलते लोगों में अपने वाहनों के लिए फैंसी नंबर खरीदने का खासा क्रेज रहता है। ऐसा कई बार हुआ है कि वाहन मालिक वीआईपी नंबर के लिए वाहन की कीमत से कई ज्यादा रुपए खर्च करता है। फैंसी नंबर के लिए लोग ज्यादा रुपए खर्च करने से भी परहेज नहीं करते। इस बारे में एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि ऑनलाइन बोली लगाकर एचपी 17एच-0001 नंबर मनीष तोमर ने खरीदा है।
पहले 60 लाख रुपए लगी थी बोली
इससे पहले इस नंबर के लिए किसी व्यक्ति ने 60 लाख की बोली लगाई थी व 1.50 लाख रुपए सिक्योरिटी के लिए जमा भी करवाए थे, परंतु समय से पैसे जमा न करवाने के बाद इस नंबर के लिए दोबारा बोली लगाई गई थी।अब मनीष तोमर ने यह नंबर अपने नाम किया।