आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर,परवाणू
05 सितंबर।इन्नरव्हील क्लब परवाणू ‘प्रगति’ द्वारा टीचर्स डे के अवसर पर डीएवी स्कूल परवाणू मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूल की प्रिंसिपल हरनीत सिंह समेत 43 टीचर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल की प्रिंसिपल डॉ हरनीत सिंह, क्लब की अध्यक्ष आभा अग्रवाल, निधि सिंगला, सपना गांगटा, मीना शर्मा, स्वाति गर्ग, ऋतू प्रभाकर, सुदर्शना मिन्हास, साधना कुलश्रेष्ठ, गौरजा बांटा, सुपर्णा गुप्ता, आँचल गुप्ता, रीना अय्यर समेत क्लब की अन्य सदस्य उपस्थित थी।
इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब परवाणू की अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने ने बताया की क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ लोगो को जागरूक करना भी है। इसी के चलते क्लब ने प्लास्टिक के बजाय ‘बायोडीग्रेड़ेबल सेनिट्री नेपकिन्स बांटने का अभियान शुरू किया है। इस अवसर पर टीचर्स को बायोडीग्रेड़ेबल नेपकिन्स भी बांटे गए व उन्हें पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए डीएवी स्कूल परवाणू की प्रिंसिपल डॉ हरनीत सिंह ने इन्नरव्हील क्लब परवाणू ‘प्रगति’ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने क्लब द्वारा टीचर्स डे पर डीएवी संस्था की टीचर्स को सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया।