इन्नरव्हील क्लब परवाणू ‘प्रगति’ ने युवतियों को किया जागरूक, शी-केयर नैपकिन भी किए भेंट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू में समाजसेवी संस्था इन्नरव्हील क्लब परवाणू प्रगति ने ‘वो दिन योजना’ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग व सेक्टर 3 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किशोरियों को सुरक्षित और स्वच्छ मासिक धर्म का अनुपालन करने के लिए सही उत्पादों, सही सूचना और सुविधाओं का उपयोग करने के बारे अवगत करवाया।
क्लब अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की आज भी हमारे समाज में महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य से जुड़े कई ऐसे मुद्दे है जिन पर खुलकर बात नहीं की जाती। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन भी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सदियों से चुप्पी साधी गयी है। यह विषय सीधे-सीधे किशोरियों के मानसिक व शारीरिक विकास को प्रभावित करता है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आभा अग्रवाल, सचिव सपना गांगटा, संपादक रीतू प्रभाकर, सुपर्णा गुप्ता व क्लब सदस्य उपस्थित रहीं।

इस दौरान इन्ररव्हील क्लब परवाणू प्रगति की अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने कहा की किशोरावस्था के दौरान माहवारी ऐसा विषय है जिस पर बात करने में गांव ही नहीं, शहरी क्षेत्रों की महिलाओं व किशोरियों में भी एक तरह की कुंठा पाई जाती है। जबकि यह सीधे-सीधे शारीरिक परिवर्तन की प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसको लेकर समाज में अनेक तरह की भ्रांतियां एवं गलतफहमियां हैं। अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने कहा की हमारे क्लब ने उन सबमे माहवारी से जुड़ी गलत धारणाओं व मिथक भ्रांतियों को दूर करने के लिए किशोरी लड़कियों के साथ माहवारी स्वच्छता के बारे में बातचीत की। उन्हें बताया कि उपयोग किए गए कपड़े और सैनेटरी नैपकिन को खुले में, झाड़ियों में, किसी तालाब या नहर में न फेंके।
इनरव्हील क्लब परवाणू प्रगति की अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने कहा की उपयोग किए गए कपड़े और सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित निपटान हेतु उसे अखबार में लपेटकर जमीन में गाड़ दे या फिर जला दें।

इस दौरान क्लब अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने सब लड़कियों को इन्ररव्हील क्लब प्रगति द्वारा बनाए गए शी-केयर नैपकिन के बारे में बताया और सभी लड़कियों को शी-केयर नैपकिन वितरित किए। अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने कहा की हमारा क्लब भविष्य में महिला एवं युवतियों के लिए ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *