आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली एक एनजीओ नैसकॉम की रिपोर्ट से यह सामने आया है कि पेटेंट को लेकर भारत के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022 में भारत के पेटेंट फाइलिंग में जबरदस्त उछाल आया है। इस साल भारत के पेटेंट फाइलिंग में 13.6 फीसदी सालाना वृद्धि हुई है। यह भारत के पेटेंट फाइलिंग के मामले में हाल ही के दशकों में सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि है। 2022 में पेटेंट फाइलिंग के 82 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। नैसकॉम की इस रिपोर्ट का टाइटल ‘अनपैकिंग इंडियाज आईपी इकोसिस्टम फॉर एन इनोवेशन लेड फ्यूचर’ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021 में 41.6 फीसदी की तुलना में 2022 में घरेलू पेटेंट फाइलिंग की हिस्सेदारी बढक़र 44.4 फीसदी हो गई है।
इस रिपोर्ट से यह भी जाहिर होता है कि भारत में पेटेंट फाइलिंग उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ज्यादा हो रहा है। नैसकॉम के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2010 और 2022 के बीच 5,84,000 पेटेंट फाइलिंग हुई। इनमें से 2,66,000 पेटेंट फाइलिंग प्रौद्योगिकी डोमेन से थे।
इन प्रौद्योगिकी डोमेन से जुड़े मामलों में 1,60,000 उभरती प्रौद्योगिकी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग टाटा, साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉकचेन से जुड़े थे। अगर टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर की बात करें, तो दूरसंचार क्षेत्र में दाखिल किए गए कुल पेटेंट में से करीब 2.4 फीसदी 5जी और 6जी जैसे उभरते क्षेत्रों से संबंधित थे।