इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में मेधावी छात्राओं का कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में निशुल्क मिलेगा प्रवेश

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            राजगढ 

22 सितम्बर । आधुनिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के हब बडू साहिब मे कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित इटरनल विश्व विद्यालय बडू साहिब मे अब मेधावी छात्राओं को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है I अब इन छात्राओं को ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी । कोरोना महामारी की वजह से मध्यम वर्गीय लोगों की आय में गिरावट को देखते हुए मेधावी एवं जरूरतमंद छात्राओं को निशुल्क: उच्च शिक्षा देने हेतु संस्था द्वारा यह कदम उठाया गया है ।

जानकारी देते हुए डायरेक्टर एडमिशन बलराज सिंह ने “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” के सिद्धांत को प्रमुख रखते हुए बताया की जिन छात्राओं ने बाहरवीं कक्षा की परिक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है वह छात्राएं इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकतें है।आर्थिक रूप से जूझ रहे छात्र इस योजना का लाभ उठाकर “इंजीनियरिंग” के क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैंI अब तक काफी सख्यां में छात्राएं इटरनल विश्वविद्यालय में इस योजना के तहत अपना दाखिला ले चुकी हैं ।

यहा  काबिले जिक्र है कि पिछले लगभग एक दशक से यह विश्वविद्यालय सिरमौर जिले में आधुनिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने के लिए जानी जाती है । आईटी इंडस्ट्री ने भी संस्था के इस कदम की सराहना की है और इन छात्राओं को अपनी कंपनी में रोज़गार देने का भी भरोसा दिया है। विश्वविद्यालय विद्यालय के इस कदम की देखते हुए कुछ समाज सेवी संस्थाएं इन छात्राओं की मदद के लिए आगे आ कर अपना योगदान दें रहीं हैं। इटरनल विश्वविद्यालय के सहायक उप कुलपति डॉ अमरीक सिंह अहलुवालिआ ने अभिभावकों से आह्वाहन किया की वे इस योजना का लाभ ज़रूर उठाएं एवं अपनी बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *