इजरायली दूतावास पर हमला निंदनीय; मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, हिमाचल सरकार चौकन्नी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 जनवरी। स्वच्छता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बहुत बड़ी देन है। उन्होंने समूचे विश्व को मानवता, अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छता के कार्यक्रम को राष्ट्रीय मिशन घोषित किया । यह बात शनिवार को ऐतिहासिक रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के इजराइली दूतावास के सामने जो विस्फोट हुआ है, उसे देखते हुए हिमाचल में किसी तरह की सख्ती बरतने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी सरकार पूरी तरह से चौकन्नी है । वहीं, किसान आंदोलन को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि यह निंदनीय है , इसकी जितनी भत्र्सना की जाए कम है । उन्होंने कहा कि कहा कि किसान आंदोलन अब कुछ और ही राह पकड़ चुका है, जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा।उनका कहना था कि कांग्रेस किसान हितों से खिलवाड़ कर रही है क्योंकि जिन जिन कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस पहले समर्थन करती थी, आज राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए वह उन पर ही राजनीति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *