आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । इजराइली सेना ने गाजा में हमास के एक टॉप लीडर के घर को हवाई हमला में ध्वस्त कर दिया है। इसकी जानकारी इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल हिदाई जिल्बरमैन ने रेडियो पर दी है। उनके मुताबिक इस हमले में हमास के टॉप लीडर में शामिल येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया है। यह मन जा रहा है कि हमले के वक्त वो वहीं पर मौजूद था। जिस जगह ये हमला किया गया है वो मकान दक्षिण गाजा पट्टी में खान युनूस शहर में स्थित है। सेना के मुताबिक इजरायल ने सिनवार के भाई के घर पर भी हमला किया है। इजरायल का कहना है कि उसके हमले में फिलीस्तीन के कई लड़ाके मारे गए हैं।
फिलीस्तीन और इजरायल के बीच हमलों की शुरुआत सोमवार को शुरू हुई थी। इजरायल के मुताबिक हमास और अन्य उग्रवादी समूहों ने अब तक इजराइल पर करीब 2,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं। आपको यहां पर ये भी बता दें कि इजराइली हमले में एक शरणार्थी शिविर समेत द असोसिएटेड प्रेस और अलजजीरा का ऑफिस भी ध्वस्त हो गया है। शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। मारे जाने वालों में अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं। इजरायल के मुताबिक हमास ने तेल अवीव शहर पर देर रात रॉकेट से हमला किया था।