आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा संस्थान इक्डोल में इस साल नए सत्र में दस फीसदी फीस नहीं बढ़ेगी। प्रदेश के हजारों छात्रों को इससे बड़ी राहत मिली है। इस साल भी विवि में पुराना फीस स्ट्रक्चर ही जारी रहेगा। छात्र संगठन लगातार फीस वृद्धि का विरोध कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने अब यह साफ कर दिया है कि इस साल दस फीसदी फीस बढ़ाने का प्रस्ताव फिलहाल नहीं है। ऐसे में छात्र जल्द ही अब पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। गौर रहे कि वर्ष 2014 में प्रशासन की ओर से भारी भरकम फीस बढ़ाई गई थी। एमए से लेकर प्रोफेशनल कोर्सेज की फीस में भारी बढ़ोतरी की थी।
विवि की ओर से वित्तीय संकट को दूर करने का तर्क देकर फीस का बोझ छात्रों पर थोपा गया। एचपी यूनिवर्सिटी की रिसोर्स मोबलाइजेशन कमेटी ने फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया था। प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला एवं पड़ोसी राज्यों की दरों का अनुपात लेकर इस फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया था। बता दें कि हर माह कर्मचारियों और प्रोफेसरों की सैलरी पर छह से सात करोड़ खर्च होता है। इसके अलावा परीक्षाओं के पेपर की प्रिंटिंग के लिए अढ़ाई से तीन करोड़ रुपए खर्च होते हैं। इसके अलावा रिसर्च वर्क के लिए भी विवि को काफी राशि खर्च करनी पड़़ती है।