भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट जीतना जरूरी
आवाज़ ए हिमाचल
इंदौर। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 4 टेस्ट की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया अब 2-1 से पीछे है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में अब वह बराबरी की कोशिश करेगी। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रन बनाने थे, जिसे उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में केवल 163 रनों पर ढेर कर दिया था। तीसरे दिन के पहले ही ओवर में जब भारत ने बिना खाता खोले खतरनाक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया तो कुछ उम्मीदें जगी लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने पूरी तरह से गियर बदल दिया।
इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम का लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के अरमानों को थोड़ा धक्का लगा है। फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को किसी भी सूरत में चार टेस्ट की मौजूदा सीरीज में 2 मैच के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारत 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी। टीम इंडिया के खाते में 17 मैच में 10 जीत 5 हार और 2 ड्रॉ के बाद कुल 123 अंक हैं। भारत का जीत प्रतिशत 60.29 का हो गया है। ऐसे में अहमदाबाद में जीत ही भारतीय टीम के लिए फाइनल के दरवाजे खोल सकती है।
भारतीय स्पिनरों ने किया निराश
तीसरे दिन अश्विन और जडेजा की विफलता को इसी बात से समझा जा सकता है कि रोहित को विकेट निकालने के लिए उमेश यादव को लेकर आना पड़ा। लेकिन छोटे से टारगेट के सामने कोई सफलता नहीं मिली। जिस पिच पर कोहली को टिकने के लिए बहुत ही आंख गड़ाकर खेलना पड़ा उस पर हेड ने 53 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। ऐसे ही लाबुशेन ने वो काम किया जो पुजारा ने दूसरी पारी में किया था। कहीं ना कहीं भारत को स्टार बल्लेबाजों से बड़ी पारी और कंसिस्टेंसी की दरकार है।