आवाज ए हिमाचल
30 अप्रैल। शादी में अधिक लोग बुलाना उस समय महंगा सावित हुआ जब शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने वहां पहुंच कर पांच हजार का जुर्माना लगा दिया । मामला इंदौरा तहसील का है । मिली जानकारी मुताबिक गांव सूरजपुर में एक शादी समारोह में निर्धारित लोगों से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी और मामला तहसीलदार तक जा पहुंचा ।
तहसीलदार इंदौरा विमला शर्मा तुरंत वहां पहुंची और सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने पर मौके पर 5000 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। विमला शर्मा ने बताया शादी में 300 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिस वजह से उनको जुर्माना लगाया गया।
जिला कांगड़ा में रोजाना छह सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग जिम्मेवारी नहीं समझ रहे हैं। खैर लोगों की लापरवाही को देखते हुए सरकार ने पहली मई से सामूहिक भोज व धाम पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।