बच्चे को बहन से लिया था गोद
आवाज़ ए हिमाचल
इंदौरा। वीरवार को हुई मूसलाधार बारिश ने इंदौरा के एक 3 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा अपने ही घर के बाहर पानी के निकास के लिए बनाई गई नाली, जिसमें वर्षा के कारण काफी पानी भर गया था उसमें गिर गया व बहकर लगभग 60-70 मीटर दूर चला गया।
थोड़ी देर तक जब परिजनों को बच्चा नजर नहीं आया तो ढूंढने पर वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल इंदौरा लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान फरियाद अली पुत्र लालदीन निवासी वार्ड नंबर-4 काठगढ़, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि लालदीन की 3 लड़कियां हैं व कोई लड़का नहीं था। उसने इस बच्चे को अपनी बहन से गोद लिया था लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। देर शाम बच्चे को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।