इंदौरा में बिजली के खम्भे से करंट लगने के कारण युवक की मौत

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 

 

09 सितम्बर । जिला काँगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते गांव मलकाणा की मिझली बंड में लोगों ने बिजली के खंभे से जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली का करंट लगाया था जिसकी चपेट में एक युवक हैपी सिंह निवासी मोली तहसील फतेहपुर आ गया तथा मौक़े पर ही युवक की मौत हो गई। मामले की पुष्टि एएसआई ठाकुरद्वारा मनोहर लाल के द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार पिछली रात एक युवक हैपी सिंह निवासी मोली डाकघर हटली तहसील फतेहपुर की धान के खेत में लगाए गए ।

बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि इंदौरा के कई गांव में शिकारियों द्वारा बिजली का करंट लगाया जाता है। बिजली विभाग के खम्बों से लगाये गये इस करंट से रोजाना किसी ना किसी जंगली जानवर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। जब इस अवैध शिकार के बारे में डीएफओ नुरपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *