आवाज़ ए हिमाचल
ठाकुरद्वारा। वन माफिया ने अब रात का फायदा उठा कर पेड़ काटना शुरू कर दिए हैं। उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हाड़ी में किसानों के खेतों से रात के अंधेरे में वन माफिया द्वारा करीब डेढ़ दर्जन चंदन के पेड़ काट लिए गए। गांव के किसान संजू, राहुल, दीपक, अजय, विनय, समर, रणधीर, राजेन्द्र ने बताया कि रात के अंधेरे में उनके खेतों से कीमती चंदन के पेड़ों पर वन माफिया ने आरा चला कर उसको काट ले गए। किसानों ने कहा कि पुलिस प्रसाशन द्वारा वन माफिया पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए और सरकार किसानों को उचित मुआवजा देकर उनकी सहायता करे।
उधर, डीएफओ कुलदीप कुमार ने कहा कि ये पेड़ वन विभाग की भूमि से नहीं बल्कि किसानों की निजी भूमि से कटे हैं। इसकी नजदीकी थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवानी चाहिए। इस संबंध में जब पुलिस थाना इंदौरा के प्रभारी कुलदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की जा रही है।