आवाज ए हिमाचल
30 दिसम्बर। पंचायत चुनावों के शोर के बीच जिला कांगड़ा के इंदौरा में एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां की कुड़सां पंचायत में 30-35 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। लिस्ट में नाम न मिलने पर ये सभी वोटर कुड़सां पंचायत भवन में पहुंचे और पंचायत सचिव से उनके वोट काटने के बारे पूछा। वहीं स्थानीय जनता में सरकार के खिलाफ काफी रोष देखने को मिल रहा है।
मताधिकार से वंचित रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्हीं की पंचायत के किसी शरारती व्यक्ति की सोची समझी चाल के आधार पर ही उनके वोट काटे गए हैं, क्योंकि हम सब इस बार पंचायत चुनाव में अपनी मर्जी के उम्मीदवार को वोट देने की सोच रहे थे। उन्होंने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि उनके नाम चुनाव से पहले पहले वोटर लिस्ट में दर्ज किए जाएं, ताकि हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।इसके बारे में पंचायत सचिव ने कहा कि इनके नाम जिसने भी कटवाए हैं, उनके द्वारा एक फार्म भरकर और उस फार्म को कटवाने वाले के हस्ताक्षर भी हुए हैं। विभाग ने खुद इनके नाम नही काटे हैं, जिसने भी नाम कटवाए हैं, उनके नामों की जानकारी विकास खंड कार्यालय इंदौरा से ली जा सकती है।