इंदौरा उपमंडल की सीरत पंचायत का सचिव छह हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

20 मार्च।जन्म प्रमाणपत्र देने की एवज में छह हजार रुपये की रिश्वत लेते इंदौरा उपमंडल की सीरत पंचायत के सचिव को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना विजिलेंस में संबंधित पंचायत क्षेत्र निवासी साहिल ने शिकायत में कहा था कि उसने अपनी बहनों के आधार कार्ड में जन्म तिथि ठीक करवानी थी। इसके लिए पंचायत सचिव प्रताप चंद से पंचायत रिकॉर्ड से जन्म प्रमाणपत्र मांगा था। सचिव ने जन्म प्रमाणपत्र देने की एवज में छह हजार रुपये रिश्वत की मांग की। विजिलेंस ने सभी तथ्यों को जांचने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। वीरवार को सचिव ने जब शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली तो विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस बलवीर सिंह ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *