आवाज ए हिमाचल
महेंद्र,परवाणू (सोलन)
04 जून। इंडोरामा इंडस्ट्रीज लिमिटेड बद्दी ने कोविड पीड़ितो की सहायता के लिए परवाणू नगर परिषद की अध्यक्षा निशा शर्मा को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए है। निशा शर्मा ने इसके लिए कम्पनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सही समय पर आक्सीजन न मिल पाने पर कई लोगो ने अपना जीवन खो दिया तथा कंपनी की यह शुरुआत की सांसों को बचाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि यह आक्सीजन कंसंट्रेटर हर समय जरूरत मन्द लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाएगें और पीड़ित व्यक्ति के उपचार के बाद वापस ले लिए जाएगें।
नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, पार्षद लखविंदर सिंह और कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने इंडोरामा इंडस्ट्रीज के बिजनैस हैड श्री संदीप शैल्के का इस मानव कल्याणकारी सहयोग के लिए धन्यवाद किया। निशा शर्मा ने यह भी बताया कि गत वर्ष अप्रैल 2020 लाकडाउन के दौरान भी इंडोरामा इंडस्ट्रीज ने देश के विभिन्न अस्पतालों में पीपीई किटस भिजवाए थे और कम्पनी इस प्रकार के सामाजिक कार्य मे बड़चड कर भाग लेती है। निशा शर्मा के पति मनोज शर्मा भी इंडोरामा इंडस्ट्रीज में दस वर्ष तक अपनी सेवाए देकर हैड परचेज पद से सेवानिवृत्त हुए।