आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। एचआरटीसी अब इंटर डिस्ट्रिक रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। एचआरटीसी प्रबंधन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि एचआरटीसी में 225 टाइप-टू बसों की खरीद की जा रही है। इन बसों के आने के बाद इंटर डिस्ट्रिक्ट रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी। वर्तमान में एचआरटीसी में सिर्फ टाइप-1 इलेट्रिक बसें हैं। ये बसें सिर्फ 80 किलोमीटर तक दायरे में ही चल सकती हैं। वहीं एचआरटीसी अब 225 टाइप-2 बसें खरीद रहा है। ये बसें 250 किलोमीटर तक चल सकती हैं। इन रूटों के आने के बाद इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएड्डगी। वहीं, परिवहन विभाग के बाद अब एचआरटीसी का शिमला लोकल डिपो भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बसों वाला डिपो होगा। शिमला लोकल डिपो में अभी तक 70 इलेक्ट्रिक बसें हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे गाडिय़ों की संख्या बढ़ती जाएगी।
शिमला लोकल डिपो के सभी रूट इलेक्ट्रिक बसों में तबदील किए जाएंगे। शिमला लोकल डिपो से कुछ रूटों को दूसरे रूटों में शिफ्ट किया गया है। इसमें शिमला-बिंदला और शिमला-भूखो रूट को करसोग डिपो में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा शिमला-सराहर, शिमला-पाहल को शिमला-3 में स्थानांतरित किया गया है। शिमला-मनाली, शिमला-सेरी रूट को मंडी डिपो में स्थानांतरित किया गया है। शिमला ज्वालामुखी, शिमला-धामी रूट को देहरा डिपो को में स्थानांतरित किया गया है। शिमला-चंडीगढ़, शिमला-सेरी रूट को शिमला- 3 डिपो को स्थानांतरित किया गया है। बाकी बचे रूट भी जल्द ही स्थानांतरित किए जाएंगे।