इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25 से

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जी डी शर्मा, राजगढ़। 

21 मार्च। आध्यात्मिक एवं आधुनिक शिक्षा के केंद्र इंटरनल विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर) ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आनंद के संयुक्त तत्वावधान से 25 से 26 मार्च तक बडू साहिब में ‘एक सतत अर्थव्यवस्था के लिए जल, कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन के उदघाटन के मुख्य अतिथि डॉ. पंजाब सिंह, कुलपति आरएलबीसीएयू, झांसी होंगे, जबकि पूर्व सचिव, डेयर और डीजी (आईसीएआर) तथा डॉ शशि शेखर, आईएएस, पूर्व सचिव, जल संसाधन मंत्रालय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रसिद्ध शिक्षाविद सह प्रशासक डॉ स्वरूप के चक्रवर्ती, कुलपति उत्तर बंगा कृषि विश्वविद्यालय, कूच बिहार, डॉ दीपांकर साहा, पूर्व सदस्य, सीजीडब्ल्यूबी और सदस्य सचिव मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के साथ-साथ कई अन्य शीर्ष गणमान्य व्यक्ति इस सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों को सुविधाजनक बनाने और उसे प्राप्त करने के लिए अपने विचार सांझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *