आवाज ए हिमाचल
अमित पठानिया,हमीरपुर
25 जून। इंग्लैंड से आई हमीरपुर के गांव गोड़ी की बेटी मीनू पठानिया ने अपनी छोटी सी कोशिश करते हुए मेहरे बड़सर बाजार के आसपास दिहाड़ी मजदूरी काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को सैनिटाइजर मास्क व प्रवासी मजदूरों के बच्चों को चॉकलेट बांटी।प्रवासी मजदूरों के बच्चे सैनीटाइजर व चॉकलेट मिलने पर काफी खुश नजर आए।मीनू पठानिया गोड़ी गांव से संबंध रखती है। मीनू पठानिया ने इस करोना काल में लोगों की काफी मदद की है,क्योंकि इस करोना महामारी में के प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है,जिससे उन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़ सकते हैं।