इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता तीसरा टी-20

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

17 मार्च। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे जोस बटलर की ताबड़तोड़ पारी के दम पर इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 157 रन का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड टीम ने 18.2 ओवर में ही 158/2 रन बनाकर जीत लिया। इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने सर्वाधिक 83 रन बनाए। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टी-20 करियर की अपनी 27वीं फिफ्टी लगाई।

भारतीय टीम ने छह विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रन की नाबाद पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद पर 17 और ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 प्लस रन का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 24 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। ओपनर लोकेश राहुल खाता नहीं खोल सके, जबकि रोहित शर्मा 15 रन ही बना सके। पिछले मैच के हीरो ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और नौ गेंद खेलकरचार रन ही बना सके। टीम इंडिया नौ ओवर में 4.89 के रनरेट से 44 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *