इंग्लैंड के कप्तान रूट को कैसे रोकेगा भारत : पठान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

02 फरवरी। इंग्लैंड के टीम की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ सीरीज में बहुत हद तक कप्तान जो रूट पर निर्भर होगी। इरफान ने इसी बात पर जोर देते हुए बताया कि इंग्लिश कप्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाज क्या प्लान लेकर मैदान पर उतरेंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है। मेहमान टीम के कप्तान जो रूट दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने एक दोहरा शतक लगाया, जबकि एक पारी में 186 रन बनाए। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर दैनिक जागरण से बात की और बताया कि रूट को कैसे रोक सकती है भरातीय टीम।

रूट का खेल देखे तो जिस तरह से वह छोटा पैर निकालते हैं बैकफुट की गेम उनका बहुत ज्यादा है, तो मुझे लगता है कि प्लान रहेगा कि जब हमारे स्पिनर गेंदबाजी करें, तो उनको ज्यादा फ्रंटफुट पर खिलाएं। उनका स्वीप शॉट बाहर निकालने की बात रहेगी, तो इसको लेकर किस तहर से प्लान करते हैं फील्डिंग किस तरह से लगाते हैं रूट के लिए देखना होगा। जब हम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे, तो स्टीव स्मिथ के लिए भी काफी अच्छा प्लान किया था। सबको पता है कि इंग्लैंड के लिए जो रूट बहुत ही ज्यादा अहम बल्लेबाज है।

अगर उनको आउट कर दिया वो सबसे ज्यादा फॉर्म में हैं। बाकी बल्लेबाजों की, बात करें बेन स्टोक्स का औसत एशिया में बहुत ज्यादा है नहीं। स्पिनर के खिलाफ हमने देखा है कि बटलर को भी थोड़ी दिक्कतें हैं, तो यह बहुत ज्यादा अहम होगा कि जो रूट कितना रन बनाते हैं और भारतीय टीम उनको कितनी जल्दी आउट कर पाती है। रूट शानदार फॉर्म में हैं और मानसिक तौर पर काफी तैयार होंगे, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अगर तैयारी की बात रहेगी, तो अश्विन भी बहुत ज्यादा तैयारी करते हैं और चुनौती लेने को तैयार रहते हैं, तो अश्विन के सामने जो रूट ये जो कॉम्बिनेशन है यो जो लड़ाई है देखने में बहुत ज्यादा मजा आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *